जीईएम का फेडरल बैंक के साथ समझौता
छोटे कारोबारियों के ऑनलाइन बाजार ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) ने भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये

नयी दिल्ली । छोटे कारोबारियों के ऑनलाइन बाजार ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) ने भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
समझौते के अनुसार बैंक कारोबारियों को जीईएम पूर्व अकाउंट (जीपीए), परफॉरमेंस बैंक गारंटी (ई-पीबीजी) और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) के जरिए निधियों के अंतरण की सुविधा शामिल है। इस समझौते से पोर्टल पर नकद रहित, कागज रहित और पारदर्शी भुगतान प्रणाली उपलब्ध होगी और सरकारी उपक्रमों के लिए कारगर खरीद प्रणाली तैयार होगी।
समझौते पर बुधवार को जीईएम के निदेशक दीपेश गहलोत और फेडरल बैंक के स्टेट बिजनेस हेड (गवर्नमेंट बिजनेस) हेमंत महेन्द्रू की मौजूदगी में जीईएम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. सुरेश कुमार तथा फेडरल बैंक के कंट्री हेड-गवर्नमेंट बिजनेस आर. वर्धराजन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तल्लीन कुमार भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कार्यशील पूंजी के मद्देनजर वित्त पोषण और अन्य गतिविधियों के लिए जीईएम बैंकों और सिडबी के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसके जरिए जीईएम पर पंजीकृत विक्रेता के कामकाज और रेटिंग की जानकारी मिलती है। इसके कारण विक्रेताओं और छोटे कारोबारियों को आसान ऋण तक पहुंच मिलती है और सरकार के साथ बेहतर व्यापार संभव होता है।


