गहलोत ने सौ प्रतिशत अंक लाने पर अखिल एवं पार्थ को दी शुभकामना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में सौ प्रतिशत अंक लाने पर कोटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी को शुभकामना दी

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में सौ प्रतिशत अंक लाने पर कोटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी को शुभकामना दी हैं।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को राजस्थान में जेईई मेन में सौ प्रतिशत स्कोर करने के लिए बधाई। इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण है। उन्होंने उनके आगे करियर के लिए भी शुभकामनाएं दी।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस उपलब्धि पर दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पायलट ने कहा कि कोटा के अखिल जैन और भरतपुर के पार्थ द्विवेदी को जेईई मेन में सौ प्रतिशत का स्कोर करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। उन्हाेंने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे कठिन परिश्रम एवं समर्पण है जो उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
Congratulations to Akhil Jain and Parth Dwivedi from #Rajasthan for scoring 100 percentile in #JEEMain I. It is your hard work and dedication behind this success. My best wishes to you for your career ahead.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 18, 2020
उल्लेखनीय है कि एनटीए द्वारा घोषित जेईई मेन के परिणाम में आठ राज्यों के नौ अभ्यर्थियों ने सौ प्रतिशत अंक हासिल किये हैं इनमें अखिल एवं पार्थ भी शामिल हैं।


