गहलोत ने प्रदेशवासियों को दिवाली की दी शुभकामनाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोशनी के पर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोशनी के पर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री गहलोत ने इस मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि इस शुभ अवसर पर कांग्रेस की सात गारंटी से नंबर एक राजस्थान निर्माण के लिए ये सात संकल्प लिए हैं।
उन्होंने कहा कि यह राजस्थान को नंबर एक बनाने का संकल्प लेने की दीपावली है। यह राजस्थान को महंगाई से राहत देने के संकल्प को मजबूत करने, गरीब, दीन-दुखी और मरीजों की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने, हमारे युवाओं को अच्छी शिक्षा का संकल्प लेने, हमारे घरों की लक्ष्मी माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी देने, हमारे किसानों की खुशहाली को बढ़ाने का संकल्प लेने एवं हमारे कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा मजबूत करने वाली दीपावली है।
आज जयपुर में 1 लाख 56 हजार दीये के दीपोत्सव पर उज्ज्वल राजस्थान के संकल्प से दीपक प्रज्ज्वलित किए।#कांग्रेस_मिशन156राजस्थान#राजस्थान_दिवाली_7गारंटी_वाली pic.twitter.com/DGjSmSwPIW
उन्होंने कहा "आप सभी को संकल्प वाली इस दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।"


