गहलोत से परवन सिंचाई परियोजना में कमियों में सुधार का आग्रह
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं परवन किसान संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश यादव ने 7500 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना की कमियों में सुधार करने का आग्रह किया है।

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं परवन किसान संघर्ष समिति के संरक्षक दिनेश यादव ने 7500 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना की कमियों में सुधार करने का आग्रह किया है।
श्री यादव ने आज अपने बयान में श्री गहलोत से यह अनुरोध किया। उन्होंने इस परियोजना को कमियों के चलते किसानों के लिए अनुपयोगी बताते हुए कहा कि परियोजना की जल वितरण योजना की त्रुटियों में सुधार करें ताकि किसानों के खेत तक पानी सुगमता से पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है जिससे हाड़ौती संभाग के बांरा, कोटा, झालावाड़ जिलों की दो लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई प्रस्तावित है। जल वितरण के लिए आधुनिक सिंचाई पद्धति में प्रति पांच हेक्टेयर के चक तक भूमिगत पाइप पहुंचाये जायेंगे, जिसमें अनेक किसानों के खेत होंगे और वहां से किसान अपने खेत तक स्वयं पानी लेकर जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोटा संभाग में औसत जोत दो बीघा है, ऐसे में दूसरे किसान के खेत की खड़ी फसल में से
अपने खेत तक आधिकारिक तौर पर पानी नहीं ले जा सकेगा। इससे आपसी झगड़े एवं वैमनस्यता की
परिस्थितियां बनेगी। जिसके लिए कोई कानूनी संरक्षण का प्रावधान भी कार्ययोजना में नहीं रखा गया है।
श्री यादव ने कहा कि भूमिगत पाइप प्रति खेत तक विस्तारित किये जाने चाहिए ताकि इससे अधिकारपूर्वक किसान को सुगमता से पानी मिल सके।


