गहलोत सरकार कोरोना महामारी में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है : भूतड़ा
राजस्थान में अजमेर देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया है कि राज्य की गहलोत सरकार कोरोना महामारी में लाचार नजर आते हुए आमजन को लापरवाह बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है

अजमेर। राजस्थान में अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया है कि राज्य की गहलोत सरकार कोरोना महामारी में लाचार नजर आते हुए आमजन को लापरवाह बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।
ब्यावर के पूर्व विधायक भूतड़ा आज कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में अमृतकौर चिकित्सालय में अपर्याप्त चिकित्सक, स्टाफ तथा संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि गहलोत के अधीन चिकित्सा मंत्री ब्यावर को नजरअंदाज कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशीलता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ब्यावर में आठ से अधिक चिकित्सकों का संक्रमित होने के बावजूद भी वहां के चिकित्सक जान जोखिम में डालकर भी मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं लेकिन ऑक्सीजन व रेमेडेसीवर इंजेक्शन के बिना मरीजों के प्राण संकट में है।
श्री भूतड़ा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार की गाइडलाइन के सहयोगी बने लेकिन सरकार पर निर्भर न रहे। हर कार्यकर्ता मेरा बूथ, कोरोना मुक्त बूथ के ध्येय वाक्य के साथ जनसेवा में जुट जाएं और जिस पीड़ित को उनके सहयोग की जरुरत हो सहयोग करें। उन्होंने ब्यावर से जुड़े टांटगढ़ जवाजा चिकित्सालयों पर भी सरकार से सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।


