गहलोत ने मोदी पर राहुल के बयान का बचाव किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का सोमवार को बचाव किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद युवा प्रधानमंत्री को डंडे से मारेंगे

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का सोमवार को बचाव किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद युवा प्रधानमंत्री को डंडे से मारेंगे। गहलोत ने कहा कि राहुल के शब्दों को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से पेश किया गया।
राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से मारेंगे।
गहलोत ने गांधी का बचाव करते हुए ट्वीट किया, "हिंदी भाषा अभिधा और व्यंजना से बनती है। अभिधा के तहत कोई भी बात सामान्य तौर पर सीधे-सीधे कही जाती है, जबकि व्यंजना के तहत घुमाकर, व्यंग्यात्मक और मुहावरे वाली अभिव्यक्ति होती है।"
गहलोत ने दूसरे ट्वीट में कहा, "जब राहुल ने डंडा शब्द का इस्तेमाल किया तो यह व्यंजनात्मक प्रयोग था। वह कहना चाहते थे कि भारत के युवा नाराज हैं और इस कारण वे मोदी को दंडित करेंगे। उनके शब्दों का राजनीतिक लाभ के लिए गलत अर्थ निकाला गया और उनके इरादे को नहीं समझा गया।"


