नववर्ष पर गहलोत और पायलट ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री गहलोत ने कहा कि नया साल लक्ष्य प्राप्ति के लिए नई ऊर्जा के साथ संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे राज्य को सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए नए उत्साह के साथ जुट जाएं तथा राज्य की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहने का निश्चय करें, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे।
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य की जनता से किए हर वादे को पूरा किया जाएगा।
उधर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में खुशहाली, समृद्धि एवं प्रसन्नता की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि नये वर्ष पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन का आत्म विश्लेषण करना चाहिए और नये वर्ष में अच्छे कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये साल में समाज के कमजोर एवं वंचित तबके का मजबूती से हाथ थामने और उनके कल्याण का प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में दृढ़ निश्चय लेना चाहिए।




