Begin typing your search above and press return to search.
गहलोत एवं पायलेट की तरफ से ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट की तरफ से आज यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अक़ीदत के फूल एवं चादर पेश की गई

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट की तरफ से आज यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अक़ीदत के फूल एवं चादर पेश की गई।
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर यह चादर पेश की और प्रदेश में अमन शांति और तरक्की की दुआ मांगी। सिंह को खादिम सैय्यद मुकद्दस मोईनी ने ज़ियारत कराई। उनकी दस्तारबंदी की गई और तबर्रुख भेट किया गया।
इस अवसर पर सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यह चादर प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की तरफ से पेश की है।
इस मौके पर राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश संयुक्त मंत्री सैय्यद इमरान चिश्ती और शहनाज़ आलम भी मौजूद थे।
Next Story


