प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना जनजन तक पहुंचाने के लिए कसी कमर
लंबित चल रहे प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूहों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेगा। योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला स्तरीय समिति की बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसलिए संबंधित अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उक्त योजना के लिए शासन से जिले में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसकी पूर्ति के लिए अधिकारीगण अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजना में आवेदन करने वालों के जो प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण कराते हुए आवेदकों तक योजना का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित किया जाए और उनको भी योजना के संबंध विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं।
स्वयं सहायता समूह का भी सहयोग लिया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ पहुंच सके। बैठक में सीडीओ विनय कमार तिवारी, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान, जिला लीड बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


