जीडीपी में वृद्धि अस्थायी ठहराव : कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में यह बात कही

नई दिल्ली। मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़कर 6.3 प्रतिशत के आंकड़े को कांग्रेस ने एक ‘अस्थायी ठहराव’ बताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए माेदी सरकार के वादों की तुलना में यह विकास दर बहुत नीचे है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जीडीपी में यह वृद्धि दर मोदी सरकार के भारतीय अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार के दावों की तुलना में कमतर ही नहीं , बल्कि पिछले वर्ष के 7.7 प्रतिशत वृद्धि दर के मुकाबले भी कम है।
उन्होंने आराेप लगाया कि पहले भी और अब भी चुनाव के दौरान ‘अच्छे दिन’ का झांसा दे रही यह सरकार लोगों के वास्तविक दर्द को देख पा रही और न ही समझ पा रही है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी और नोटबंदी को लेकर लगातार विपक्ष के हमले का सामना कर रही मोदी सरकार के लिए सितंबर में समाप्त तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) बढ़कर 6.3 प्रतिशत होना प्रसन्नता का सूचक माना जा रहा है।


