निजी निवेेशकों के साथ मिलकर कम्युनिटी सेंटरों को चमकाएगा जीडीए
जीडीए प्राइवेट इन्वेस्टर्स के साथ मिलकर कम्युनिटी सेंटरों को चमकाएगाl, इसके लिए जीडीए प्राइवेट निवेशकों के साथ मिलकर कार्य योजना बना रहा है

गाजियाबाद। जीडीए प्राइवेट इन्वेस्टर्स के साथ मिलकर कम्युनिटी सेंटरों को चमकाएगा। इसके लिए जीडीए प्राइवेट निवेशकों के साथ मिलकर कार्य योजना बना रहा है। इसमें सबसे खास बात यह रहेगी इनकी बुकिंग ऑन लाइन होगी और बुकिंग अमाउंट भी जीडीए ही वसूलेगा। गरीबों को एक निश्चित अनुपात में इन कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग फ्री रहेगी।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा मंगलवार को बताया कि इससे हर वर्ग को लाभ होगा। इसलिए जनहित को देखते हुए अगले वित्तीय वर्ष में इसे शुरू कर दिया जाएगा। वीसी ने बताया कि जीडीए के पास जो भी कम्युनिटी सेंटर हैं उनकी लोकेशन अच्छी होते हुए भी लोग बुकिंग नहीं करते। साल में केवल एक या दो बुकिंग ही आती है। जिस कारण जीडीए को फाइनेंशियल लॉस भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मद्देनजर कम्युनिटी सेंटरों की स्थिति ठीक करने और जीडीए की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है जो ठोस योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि जीडीए की जो प्लानिंग है वह यह है कि (पब्लिक-प्राइवेट- पार्टनरशिप)पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट निवेशकों से इन सामुदायिक केंद्रों का जीर्णोद्वार कराया जाएगा। इसके बदले में उनके साथ एक समझौता किया जाएगा कि बुकिंग के जो भी अमाउंट आएगी उसकी शेयरिंग निवेशक के साथ की जाएगी। निवेशकों के साथ पांच साल का समझौता किए जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
कंचन वर्मा ने बताया कि इस योजना के जो अन्य खास बिंदू हैं उनमें यह है कि जीडीए साल में औसतन 100 बुकिंग मानेगा और इसमें एक निश्चित प्रतिशत बीपीएल, ईडल्यूएस या या अन्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए बुकिंग पूरी तरह से मुफ्त होगी। उन्होंने बताया कि जिस कालोनी मे कम्युनिटी सेंटर होगा पहले बुकिंग कराने का अधिकार उसी कालोनी में रहने वाले लोगों का होगा। दूसरे कालोनी वाले लोगों के लिए इसके बाद ही बुकिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके बुकिंग ऑन लाइन होगी और जो बुकिंग अमाउंट होगी वह भी ऑन लाइन ही जीडीए के खाते में जमा होगी और जीडीए ही निवेशकों को उसका हिस्सा देगा।
जीडीए वीसी ने बताया कि हर सामुदायिक केंद्र में स्थानीय लोगों के लिए एक लाइब्रेरी, चेस व टेनिस कोर्ट का निर्माण भी कराया जाएगा। जहां पर लोग फ्री में इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। जीडीए निवेशकों को कम्युनिटी सेंटर के जीर्णोद्वार करने के लिए अनुमति देगा। उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसमें और क्या बेहतर किया जा सकता है इसके लिए आम जनता के सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना को जल्दी ही शुरू करा दिया जाएगा और अगले फाइनेंस इयर (मार्च के बाद) में चालू कर दिया जाएगा।


