जीडीए बनाएगा स्टाफ के लिए फ्लैट
दिवाली से पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बैठक में इन मकानों के बेचने का प्रस्ताव रखा जाएगा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गोविंदपुरम से सटे कर्पूरीपुरम योजना में बने डुप्लेक्स स्टाफ क्वार्टर को 'जैसा है, जहां है के आधार पर बेचेगा।
इन स्टाफ क्वार्टर को बेचकर मिले पैसों से जीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। जीडीए के गोविंदपुरम से सटे कर्पूरीपुरम योजना के 192 डुप्लेक्स मकानों की बेचने की प्लानिंग है।
अगर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो जाता है तो प्राधिकरण इन डुप्लेक्स मकानों को करोड़ो रुपए में बेचेगा और उन पैसों से जीडीए स्टाफ और अधिकारियों के लिए करीब 140 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा।
जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि मधुबन बापूधाम में बने 15 मंजिला फ्लैट भी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवंटित किए जा सकते हैं। जीडीए ने 2008 में कर्पूरीपुरम योजना के तहत 25000 वर्ग मीटर जमीन पर192 डुप्लेक्स फ्लैटों का निर्माण किया गया था।
जीडीए को अभी इन मकानों से केवल किराया मिल रहा है मगर हकीकत में जमीन और मकानों की कीमत करोड़ों रुपए में है।
इसलिए इन मकानों को करीब 80 करोड़ रुपए में बेचकर मिले पैसों से जीडीए मधुबन बापूधाम योजना में स्टाफ क्वार्टर का निर्माण करेगा।


