जीडीए लागू करेगा सिंगल विंडो सिस्टम
इस योजना के लागू हो जाने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और लोगों को अधिकारियों के चक्कर में भटकना नहीं पड़ेगा

गाजियाबाद। अब लोगों को अपने काम के लिए जीडीए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अधिकारियों के चक्कर से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए जीडीए जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने जा रहा है।
सिंगल विंडो सिस्टम योजना के लागू हो जाने के बाद लोग अपने काम से संबंधित फाइल केंद्रीयकृत डेस्क पर जमा करेंगे और वहीं से फाइलें उनके संबंधित विभागों में भेजी जाएंगी।
फौरी तौर पर ये योजना मैन्युअली लागू होगी, लेकिन जल्द ही जीडीए इसके लिए सॉफ्टवेयर भी तैयार करवा रहा है।
लोगों को उठानी पड़ती है भारी दिक्कतें
अभी जीडीए में काम के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है। केंद्रीयकृत सिस्टम ना होने के कारण लोगों को छोटी से छोटी जानकारी के लिए भी कई अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं।
कई बार लोगों ने इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत भी की है। लोगों की इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए जीडीए जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टसम को लागू करने वाला है।
सिंगल विंडो सिस्टम से कई जानकारी प्राप्त की जा सकेंगी
24 घंटे में विभिन्न योजनाओं में भूखंडों की उपलंधता ज्ञात करना नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना ,मध्यम आकार के भूखंडों के मानचित्र की स्वीकृति । बड़े आकार के भूखंडों के मानचित्र की स्वीकृति का समय 30 दिन तय किया गया है।


