जीडीए ने ली अलकनंदा व मंदाकिनी टावर के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अलकनंदा और मंदाकिनी टावर के मेनटेनेंस की जिम्मेदारी ले ली

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अलकनंदा और मंदाकिनी टावर के मेनटेनेंस की जिम्मेदारी ले ली है। आरडब्लूए और जीडीए अधिकारियों की हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया है। जीडीए के चीफ इंजीनियर वीएन सिंह और दोनों टावर के आरडब्लूए के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक चली मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया है। जीडीए के अधिकारी इस बात के लिए राजी हो गए कि उन्हें बिल्डिंग की मेंटिनेंस करनी है।
बैठक में दोनों ही टावर के आरडब्लूए से उनकी डिमांड मांगी गई हैं। बिल्डिंग में फैली तमाम खामियों को दूर करने के लिए आरडब्लूए के प्रतिनिधि एक लिस्ट बनाकर जीडीए को सौंपेंगे। जीडीए की ओर से तकनीकी टीम गठित की गई है, जो एक बार फिर दोनों टावर का निरीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट के बाद मेंटिनेंस कार्य करेगी। जानकारी के मुताबिक, अब तक जीडीए केवल इस बात के लिए तैयार थी कि बेसमेंट का मेंटिनेंस किया जाएगा। नगर निगम की ओर से पंद्रह दिन पहले दोनों टावर को खतरनाक घोषित किए जाने के बाद से ही दोनों टावर में रहने वाले 100 से अधिक लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन जीडीए द्वारा बिल्डिंग की देखभाल के बाद लोगों को राहत मिलेगी।


