जीडीए अधिकारी पर क्लर्क को थप्पड़ मारने का आरोप, हंगामा
जीडीए में बाबू प्रवीन कुमार को चाटा मारने पर कर्मचारियों ने हंगामा किया

गाजियाबाद। जीडीए में बाबू प्रवीन कुमार को चाटा मारने पर कर्मचारियों ने हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने आनन फानन में ही एक बैठक का आयोजन किया।
जिसमें सारे हालात पर चर्चा चल रही है। इस संबंध में जूनियर क्लर्क प्रवीण ने बताया कि अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह ज़ोन 7 ने उन्हें एक फाइल तैयार करने को कहा था जिसमें एक लेटर भी था। उस लेटर में पहले तो खुद अजय सिंह ने पत्रांक संख्या अंकित कराई लेकिन सुबह जब फाइल डिस्पैच नहीं हुई तो अजय सिंह ने प्रवीण से जवाब तलब किया।
प्रवीण ने बताया कि लेटर की पत्रांक संख्या के कारण फाइल डिस्पैच नहीं हो सकी। जिस पर प्रवीण का कहना है कि अजय सिंह आपे से बाहर हो गए और उन्होंने तुरंत प्रवीण को एक थप्पड़ रसीद कर दिया।
मामले की खबर सुनते ही कर्मचारी भड़क गए और अजय सिंह मुर्दाबाद के नारों के साथ पार्क में जमा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते ही जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने आला अधिकारियों को तलब किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली।


