जीडीए ने एमजीआई विल्डवैल प्रा. लिमिटेड को किया ब्लैक लिस्ट
जीडीए ने निर्माणाधीन चंद्रशिला अपार्टमेंट के बिल्डर्स पर 75.39 लाख का जुर्माना लगाया है

गाजियाबाद। जीडीए ने निर्माणाधीन चंद्रशिला अपार्टमेंट के बिल्डर्स पर 75.39 लाख का जुर्माना लगाया है। बिल्डर पर तय समय के भीतर निर्माण पूरा नहीं करने का आरोप है। इसके साथ ही रेरा के तहत प्राधिकरण पर लगने वाला अर्थिक दंड भी बिल्डर से वसूला जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी चंद्रशिला अपार्टमेंट का निर्माण धीमी गति के होने से नाराज है।
उन्होंने दो दिन पहले ही इस अपार्टमेंट को बनाने वाले एमजीआई विल्डवैल प्रा. लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को बिल्डर पर जुर्माना आरोपित करने का निर्देश दिया। इसी के तहत बिल्डर पर 75.39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अब इसके निर्माण कार्य किसी अन्य बिल्डर से कराया जाएगा। इससे जल्द से जल्द इसका निर्माण हो सके। बता दें कि इस योजना में जीडीए 120 फ्लैट बनवा रहा है। योजना लांच करने के साथ ही सभी फ्लैट बुक हो गए थे। लेकिन निर्माण कार्य में देरी होने के चलते 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने पैसे वापस ले लिया है। अभी भी इस योजना में घर मिलने की आस लगाए हुए बाकी लोग इंतजार कर रहे हैं।
एक साल देरी से चल रही योजना
इस योजना पर बिल्डर्स ने सात जनवरी 2015 में काम शुरू किया। इस काम को छह जनवरी 2017 में पूरा करके जीडीए को हैंडओवर करना था। लेकिन एक साल से ज्यादा देरी से यह प्रोजेक्ट चल रहा है। 29 जुलाई को जीडीए ने बिल्डर्स पर 54.59 लाख जुर्माना लगाते हुए काम को पूरा करने के लिए एक महीने का एक्सटेंशन दिया था।
लेकिन इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। बिल्डर्स ने दो फरवरी को जीडीए से 30 सितम्बर तक समय मांगा। लेकिन जीडीए ने समय न देते हुए बिल्डर्स को ब्लैकलिस्ट किए जाने का फैसला किया।


