आईआईटी से प्लान बनवाने वाला दूसरा प्राधिकरण बना जीडीए
राजधानी दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद की जहरीली आवो हवा को सुधारने में अब आईआईटी रूडकी मदद करेगी। दरअसल आईआईटी के एक्सपर्ट्स मिलकर शहर के लिए एन्वायरमेंट डवलपमेंट प्लान तैयार करेगें।
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद की जहरीली आवो हवा को सुधारने में अब आईआईटी रूडकी मदद करेगी। दरअसल आईआईटी के एक्सपर्ट्स मिलकर शहर के लिए एन्वायरमेंट डवलपमेंट प्लान तैयार करेगें। प्राधिकरण की तरफ से इसके लिए आवेदन किया गया था। इसे स्वीकार कर लिया गया है। कानपुर के बाद में गाजियाबाद प्रदेश का दूसरा प्राधिकरण होगा जिसके लिए आईआईटी इस तरीके का प्लान तैयार करके देगा।
सिटी को बेहतर बनाने के लिए सड़क, नेटवर्क, सीवर, ड्रेन, वाटर सप्लाई, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान, ग्रीन हब, ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया जाएगा। इन सबकों ध्यान मे रखते हुए एक्सपर्ट्स अपना प्लान तैयार करेगे। इसके लिए मास्टर प्लान का ले आउट आईआईटी की तरफ से मांगा गया है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से दो महीने पहले आईआईटी रूड़की के टेक्निकल विभाग रिपोर्ट भेजी गई थी। आईआईटी ने अपनी सहमति जताते हुए मास्टर प्लान ले आउट की डिमांड की। अधिकारियों के मुताबिक हफ्ते भर के भीतर प्लान को हैंडओवर कर दिया जाएगा। गाजियाबाद की खराब स्थिति के चलते सामाजिक संस्थाओं की तरफ से प्राधिकरण को राष्टï्रीय हरित क्रांतिे में चुनौती मिल चुकी है।


