जीडीए कॉलोनी की सड़कें हुई बदहाल
मामला लाइन पार विजय नगर क्षेत्र का है जहां आपको कॉलोनी व मुख्य सड़कें टूटी व गड्ढ़े को देखने को मिल जाएं
गाजियाबाद। मामला लाइन पार विजय नगर क्षेत्र का है जहां आपको कॉलोनी व मुख्य सड़कें टूटी व गड्ढ़े को देखने को मिल जाएंगे। ऐसा ही मामला सेक्टर-12 की जे ब्लॉक की कॉलोनी का हाल है जहां लोगो के घर के सामने गली की सड़कें टूटी हुई है जहां बरसात में जलभराव हो जाता है और सड़कों में गड्ढ़े होने से दुर्घटना आई दिन होती रहती है।
इस कॉलोनी के समाजसेवी मोहित भटनागर ने बताया कि ये कॉलोनी जीडीए ने 17 वर्ष पहले काटी थी जिसमें आज तक एक बार सड़कें बनी है और यहां के लोगो का कहना है कि हम हर साल हाउस टैक्स भी समय पर जमा करातें है फिर भी इस कॉलोनी की सड़कें व सीवर बदहाल हुए पड़े है।
उसके बाद आजतक सड़के नहीं बनी है कॉलोनी जिससे आए दिन जलभराव व गड्ढ़े होने से दुर्घटना होती रहती है और लोगो ने कई बार जीडीए व डीएम को कई बार लिखित में शिकायत की पर अब तक यह सड़के नहीं बनी है जिससे लोगो में प्रसासन के खिलाफ आक्रोश है। आपको बता दे कि सूबे के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हम तीन महीने मे अपने प्रदेश की सड़कें सभी सड़कों को बनवा देगें लेकिन एक मुख्यमंत्री के अधिकारी उनका आदेश नहीं मानते।


