आज होगी जीडीए की बोर्ड बैठक
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 149 वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को प्राधिकरण परिसर में होगी

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 149 वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को प्राधिकरण परिसर में होगी। बैठक की अध्यक्षता मेरठ मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार करेंगे।
बैठक में कुल 44 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें जीडीए के 27 प्रस्ताव व अवस्थापना समिति के 17 प्रस्ताव शमिल होंगे। बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जिसमें जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी समेत बोर्ड में शमिल सदस्य हिस्सा लेंगे।
जीडीए रखेगा 27 प्रस्ताव
बैठक में जीडीए अपने 27 प्रस्ताव लाएगा। जिसमें मुख्य रूप से कैलाश मानसरोवर भवन के मानचित्र में बदलाव और इसके लिए 9 हजार वर्ग मीटर जमीन का आबंटन, प्राधिकरण की योजनाओं में डबल आबंटन के संबंध में नियमों को स्पष्ट करने, मधुबन बापूधाम योजना के ले-आउट प्लान में आशिंक बदलाव और डीपीएस द्वारा डासना में विद्यालय के लिए लैंडयूज बदलने की अनुमति जैसे प्रस्ताव शमिल होंगे।
इसका अलावा बैठक में जीडीए धोबीघाट आरओबी के चलते विस्थापित किए गए भवनों के निर्माण में मानचित्र शुल्क न वसूलने, कौशाबी योजना के ले-आऊट प्लान में बदलाव, मेरठ रोड पर स्थित ध्यान व योग केंद्र का लैंडयूज बदलने का प्रस्ताव भी लाएगा।
अवस्थापना के 17 प्रस्ताव भी होंगे पेश
बैठक में अवस्थापना के 17 प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे। जिनकी कुल लागात 305 करोड रूपए होगी। इन प्रस्तावों में शहर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शमिल होंगी जो भविष्य का खाका तैयार करेंगी।
इन 17 प्रस्तावों में 200 करोड़ की लागात से घंटाघर से भाटिया मोड तक एलिवेटिड रोड का निर्माण, आरडीसी को वाहन मुक्त बनाने के लिए 20 करोड़ की लागात से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण, मधुबन-बापूधाम योजना को मेरठ रोड से जोड़ने वाली सड़क पर 20 करोड़ की लागात से आरओबी का निर्माण, 6 करोड़ की लागात से शहर से प्रमुख चारों गेटों, प्राधिकरण व क्लक्ट्रेट के मुख्य द्वारों का निर्माण आदि शामिल होंगे।
इसके अलावा अवस्थापना में राजनगर एक्सटेंशन में 10 करोड़ 85 लाख की लागात से विभिन्न निर्माण कार्य, हिंडन एयरफोर्स से आईटीसी प्वॉइंट तक 8 करोड़ की लागात से सड़क का सुधार का प्रस्ताव भी शामिल होंगे।


