जीडीए ने की कार्रवाई, अवैध निर्माण में बने तीन कमरों को गिराया
वैशाली सेक्टर-4 में स्टिल्ट एरिया में तीन कमरों का निर्माण किया गया था

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-4 में स्टिल्ट एरिया में तीन कमरों का निर्माण किया गया था। लोगों ने जीडीए वीसी से इसकी शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जीडीए की टीम ने गुरुवार को इन कमरों को तोड़ दिया।
वैशाली सेक्टर-4 में एक भूखंड पर स्टिल्ट एरिया में तीन कमरों का निर्माण किया गया था। यह कमरे बिल्डर के इशारे पर बनाए गए थे। इसके साथ ही भवनों में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। लोगों ने जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी से इसकी शिकायत की थी। जीडीए वीसी ने अवैध रूप से बने कमरों को गिराने के आदेश दिए। जीडीए की टीम ने गुरुवार को जेसीबी से कमरें गिरा दिया।
कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने सभी को शांत करा दिया। अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि स्टिल्ट एरिया में वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाती है। ऐसे में कमरों का निर्माण होने से लोगों को परेशानी होती थी। वहीं कमरों में अवैध गतिविधियां चलने की शिकायत की गई थी।
इंदिरापुरम के अभयखंड में गुरुवार को जीडीए ने सड़क किनारे से रेहडी-पटरी और खोखे हटाए। साथ ही अवैध यूनिपोल और होर्डिंग को भी हटाया। जीडीए ने गुरुवार दोपहर 12 बजे से कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में सहायक अभियंता राजेश वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक दर्जन यूनिपोल और होर्डिंग हटाए गए। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी हटाया गया। शुक्रवार को भी जीडीए के अभियान जारी रहेगा।
ग्रीनबेल्ट पर अवैध रूप से निर्मित सभी मंडप, बैंकेट हॉलों पर प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण लगातार जारी है । गुरुवार को प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया है तथा सभी तोडे गए मंडप, वेंकेट हाल पर यह बोर्ड लगा दिया गया है कि यहां वेंकेट हॉल आदि का संचालन निषिद्व है। उल्लंघनकर्ता के विरूद्व अधिनियम के प्राविधान के अनुसार एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह समस्त कार्यवाही जोन-6 में स्थित वैशाली योजना में किया गया।


