जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के ड्राइवरों ने वेतन की मांग को लेकर किया हंगामा
स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के ड्राइवर वेतन बढ़ाने की मांग किया तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें स्कूल गेट से बाहर कर दिया, सभी ड्रावर एकत्रित होकर स्कूल के गेट पर बैठ गए

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के ड्राइवर वेतन बढ़ाने की मांग किया तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें स्कूल गेट से बाहर कर दिया, सभी ड्रावर एकत्रित होकर स्कूल के गेट पर बैठ गए, इसी दौरान स्कूल प्रशासन ने जब पुलिस बुलाई तो ड्राइवरों ने भी पुलिस बुला लिया। पुलिस के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन ड्राइवरों से वार्ता कर कुछ बातें मानने की सहमति जता दी है।
जीडी गोयनका स्कूल लगभग 18-20 ड्राइवर सभी ड्राइवर एक समान वेतन देने की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रशासन व ड्राइवर के बीच नोक-झोंक होने लगी। मामला बढ़ते देख सभी ड्राइवर को स्कूल के बाहर जाने के लिए कह दिया गया। ड्रावरों के स्कूल के बाहर जाने की वजह से स्कूल के छात्रों को घर छोड़ने में दो घंटे की देरी हो गई तो स्कूल प्रशासन बाहर से ड्राइवर हायर करने की कोशिश किया लेकिन स्कूल के गेट पर ड्राइवरों को डटे रहने की वजह से बात नहीं बन पायी।
ड्राइवरों ने मांग की थी कि सभी ड्राइवर को एक समान वेतन पन्द्रह हजार रुपए दिया जाए, किसी भी ड्राइवर से भेदभाव न किया जाए। दरअसल पिछले वर्ष ड्राइवरों को वेतन दीपावली पर बढ़ाई गयी थी, लेकिन इस वर्ष किसी ड्राइवर का वेतन नहीं बढ़ रहा था, सभी ट्रान्सपोर्ट इंचार्च बात की गयी लेकिन बात नहीं बन पायी तो मैनेजमेन्ट से बात करने पहुंच गये थे।
स्कूल के गेट पर ड्राइवरों को डटे रहने पर स्कूल प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुला लिया तो ड्राइवरों ने भी पुलिस बुला लिया। आखिरकार स्कूल प्रशासन ड्राइवरों से बात कर उनकी कुछ मांगों को मानने की सहमति जतायी है, जिसका भुगतान दीपावली के पहले कर दिया जाएगा।
इस मामले में स्कूल प्रबंधन के बात करने की कोशिश की गयी तो उसने मामले को दबाने की कोशिश की और हंगामे को लेकर कुछ भी कहने के इनकार कर दिया।


