जीबीयू ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के रूझान को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया है

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के रूझान को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय में बीटेक, एमटेक, बीबीए, एलएलबी, एमबीए, एफफिल सहित 1905 सीटों के लिए 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। देश के 23 केंद्रों पर 28 मई को दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होगी। बीटेक व एमटेक में 360 सीट के लिए 2400 छात्रों ने आवेदन किया है, बीबीए, एलएलबी के लिए 300, बीबीए एमबीए में 300,एमबीए में 200, एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी में 2 सीट के लिए 100 छात्रों ने किया आवेदन, बीटेक एमटेक बायोटेक्नॉलॉजी एण्ड फूड टेक्नॉलॉजी में 60 सीट के लिए 100 छात्रों ने आवेदन किया।
बीए और एमए इंग्लिश और राजनीति विज्ञान के छात्रों का विशेष रूझान दिख रहा है। एमए, बीए, एमफिल, पीएचडी बुद्धिस्ट स्टडीज की पूरी सीट विदेशी छात्रों से भर गयी है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मनोज राय ने बताया कि देश के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है, इस सत्र में 5 नए केंद्र बनाए गए हैं। आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद 17 मई से परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
जीबीयू में भी कर सकेंगे बीएड की पढ़ाई
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में इस सत्र 2017-18 से बीएड कोर्स शुरू कर रहा है, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) से मान्यता मिल चुकी है, इसी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पा सकेंगे। जीबीयू के एसिस्टेन्ट रजिस्टार विनोद सैनवाल ने बताया कि पहले फेज में एनसीटीई से 50 सीट के लिए मान्यता मिली है, विद्यार्थियों के रूझान को देखने के बाद आगे सीटें बढ़ायी जाएगी।


