जीबीयू में इकोकार्ट सीजन-5 का हुआ शुभारंंभ
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में शनिवार को ग्रीन इंजीनियरिंग कॉसेप्ट पर आधारित राष्ट्रीय इवेंट इकोकॉर्ट सीजन-5 का शुभारंभ वॉइस चॉसलर डॉ. प्रभात कुमार ने किया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में शनिवार को ग्रीन इंजीनियरिंग कॉसेप्ट पर आधारित राष्ट्रीय इवेंट इकोकॉर्ट सीजन-5 का शुभारंभ वॉइस चॉसलर डॉ. प्रभात कुमार ने किया।
चार दिवसीय कार्यक्रम गौतमबुद्ध विवि के कल्चरल काउंसलिंग के टेक्निकल कल्ब के तत्वाधन में आयोजित कराई जा रही है, इस कार्यक्रम के शुभारंभ में कल्चरल कमेटी की चेयर पर्सन डॉ. नीति राना व संयोजक कमेटी ने समस्थ अधिष्ठातागण व अधिकारियों एवं विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रतियोगियो का स्वागत एवं उत्सावर्धन किया। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों से 25 टीमों के 350 विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ शामिल हुए हैं।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. प्रभात कुमार ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामना दी और साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों का ध्यान दुर्घटना सुरक्षा की तरफ आकर्षित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रीन इंजीनियरिंग कॉसेप्ट को बढ़ावा देना है, इसी दौरान रवि कुमार ने योग का प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का समापन 27 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।


