गाज की चपेट में आया ग्रामीण गंभीर
ग्रामीण क्षेत्र में चलायें जा रहें अनेको जन जागरूकता अभिायान के बाद भी ग्रामिणों पर इनका कोई खास असर होता नजर नही आ रहा

अंबिकापुर। ग्रामीण क्षेत्र में चलायें जा रहें अनेको जन जागरूकता अभिायान के बाद भी ग्रामिणों पर इनका कोई खास असर होता नजर नही आ रहा है । आज भी ग्रामिण अंधविश्वास के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे है । आज भी क्षत्र में अंधविश्वास का एक ऐसा ही मामला दखने को मिला । तेज बारीष के दौरान खेत में काम कर रहा युवक अचानक ही बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह कमर के नीचे से बुरी तरह झुलस गया । युवक को गाज मारने के बाद ग्रामिण ने उसकी जान बचाने के लिए उसे गोबर में गाड़ दिया। ग्रामिण इसे तातकालिन उपचार के रूप में देखते है कि गोबर में गाड़ने से गाज का असर कम हो जाता है । हालाकिं बाद में उन्होने ग्रामिण को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है परन्तु इस तरह की घटनाओं में कई बार समय रहते नही मिलने से ग्रामिण की मौत भी हो जाती है । जानकारी के अनुसार आज षाम चार बजे के बाद जिले में गजर चमक के साथ जोरदार बारिष में सूरजपूर जनपद क्षेत्र अंत्रगत ग्राम द्वारीकनगर निवासी 35 वर्षय मिथलेष राजवाड़े आ. रामबिलास खेत में काम कर रहा था इस दौरान युवक ने अपने कमर मे मोबाईल फोन रखा था ।
ग्रामिण के अनुसार अचानक ही षाम साढ़े चार बजे आकाषीय बिजली गिरने से उसका पैर बुरी तरह से झुलस गया । गाज की चपेट आये युवक की जान बचाने के लिए ग्रामिण ने सबसे पहले उसे गोबर के ढेर में गाड़ दिया ग्रामिण का कहना था जब तक एम्बुलेंस नही आती है तब तक उसे गोबर में रखने से आकाषीय बिजली का असर षरीर में नही होगा । ग्रामिण का मामना है कि गाज मारने पर मरीज को गोबर में गाड़ने से उसकी जान बचाई जा सकती है परन्तु चिकित्सको का कहना है कि यह एक अंधविष्वास है । यदि किसी व्यक्ति को गाज मारता है तो तत्काल उसे उपचार मुहैया कराना चाहिए।
परन्तु गाज मारने के बाद कई बार ग्रामिणो की मौत के बाद भी उसके षव को गोबर में गाड़कर फिर से जीवित होने का इन्तजार करने का मामला सामने आते रहता है । सबसे बड़ी बात यह है कि बारिष के मौसम में ग्रामिण क्षेत्रो में गाज मारने की घटनाएॅ होती रहती है परन्तु स्वस्थ्य विभाग द्वारा ग्रामिणो क्षेत्रों में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का असर ग्रामिणों में नजर नही आ रहा है ।
फिलहाल गाज से गंभीर युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


