गया : युवक और महिला की हत्या कर शवों को लटकाया पेड़ से
बिहार में गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मरहा गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक और एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया

गया। बिहार में गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मरहा गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक और एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक महिला और एक पुरुष की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है।
श्री मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अवैध संबंध के कारण महिला के पति एवं उसके सहयोगियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मरहा गांव के पास पेड़ से लटका दोनों शवों को पुलिस ने बरामद किया था।


