गौतमबुद्धनगर : कोरोना संक्रमण से 65 पुलिसकर्मी ठीक हुए, अन्य 10 का उपचार जारी
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में अब तक 76 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 65 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में अब तक 76 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 65 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं, और 10 का इलाज फिलहाल जारी है। इस बीच, मंगलवार को कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए हैं। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, कोरोना संक्रमित 76 पुलिसकर्मियों में से 65 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। 10 पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है। जबकि एक पुलिसकर्मी की संक्रमण से मृत्यु भी हो चुकी है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 54 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक कुल 4599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गौतमबुद्धनगर जिले में अब तक कुल 5544 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 902 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है।


