Top
Begin typing your search above and press return to search.

17 जून को लीड्स में भारतीय टीम के साथ वापस जुड़ेंगे गौतम गंभीर, प्लेइंग इलेवन पर लेने हैं कई फैसले

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम के साथ वापस जुड़ने जा रहे हैं। गंभीर बीते हफ्ते फैमिली इमरजेंसी के चलते इंग्लैंड से वापस भारत लौट आए थे

17 जून को लीड्स में भारतीय टीम के साथ वापस जुड़ेंगे गौतम गंभीर, प्लेइंग इलेवन पर लेने हैं कई फैसले
X

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम के साथ वापस जुड़ने जा रहे हैं। गंभीर बीते हफ्ते फैमिली इमरजेंसी के चलते इंग्लैंड से वापस भारत लौट आए थे।

गौतम गंभीर की मां को खराब स्वास्थ्य के चलते हॉस्पिटल एडमिट करवाना पड़ा था। अब इस घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने 'आईएएनएस' को बताया है कि गौतम गंभीर लीड्स में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले संभवत: मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे।

भारतीय खिलाड़ी कुछ समय पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने के लिए बेकेनहैम में रुके थे। यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला गया था, जिससे जुड़े अपडेट बीसीसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए थे।

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद की।

जब इंट्रा-स्क्वाड गेम चल रहा था, उसी समय पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की टीम के साथ तस्वीरें सामने आईं। इससे फैंस के बीच उत्सुकता पैदा हो गई। इसके पीछे की वजह लक्ष्मण का भारतीय टीम के साथ होना और ठीक उसी समय गौतम गंभीर का नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ होना था। लेकिन सूत्रों ने 'आईएएनएस' को बताया कि लक्ष्मण का भारतीय टीम से मिलना उनके कार्यक्रम का हिस्सा था। ओलंपिक से जुड़े एक समारोह के लिए स्विट्जरलैंड के लुसाने में रहने के बाद लक्ष्मण को सिर्फ दो दिनों के लिए इंग्लैंड में रहना था।

लीड्स में वापस आने के बाद, गंभीर और भारतीय टीम के थिंक-टैंक को प्लेइंग इलेवन के बारे में कई फैसले लेने हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे? कौन तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? इन सवालों के जवाब खोजे जाएंगे।

एक ओर बी साई सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी के दावेदार हैं। वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर जैसे दो तेज गेंदबाजों को लेकर मैनेजमेंट उलझन में है।

इसके साथ ही यह भी तय करना है कि बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप में से तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा?

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। इसी के साथ टीम इंडिया अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it