Top
Begin typing your search above and press return to search.

एप के जरिए गौतम गंभीर ने लोगों को किया स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित

राजधानीवासियों में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने और गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता-एमओयूएचए मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रेरणा देने के लिए बुधवार को नेहरू प्लेस में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया

एप के जरिए गौतम गंभीर ने लोगों को किया स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित
X

नई दिल्ली। राजधानीवासियों में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने और गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता-एमओयूएचए मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रेरणा देने के लिए बुधवार को नेहरू प्लेस में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर और जाने-माने बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ई-वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के मद्देनजर ई-वेस्ट संकलन-प्रबंधन व्यवस्था का उद्घाटन किया।

राजधानीवासियों में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने और गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता-एमओयूएचए मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रेरणा देने के लिए बुधवार को नेहरू प्लेस में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर और जाने-माने बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ई-वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के मद्देनजर ई-वेस्ट संकलन-प्रबंधन व्यवस्था का उद्घाटन किया।

साथ ही स्वच्छता मानदंड के लिए निर्धारित विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अस्पताल, होटल, आरडब्ल्यूूए, स्कूल और व्यापार कल्याण संघ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

गौतम गंभीर ने लोगों से आग्रह किया कि वे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से संबंधित शिकायत निवारण के लिए चौथी पीढ़ी की उन्नत स्वच्छता एमओयूएचए मोबाइल एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। इस एप से सफाई, कूड़ा संकलन, कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालयों आदि से संबंधित शिकायतें अपलोड की जा सकती हैं।

इस अवसर पर महापौर कमलजीत सहरावत, उपमहापौर कैलाश सांकला, स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, नेता सदन शिखा राय, मध्य जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह, स्थानीय पार्षद मनप्रीत कौर, मध्य जोन के उपायुक्त एस.के. सिंह आदि मौजूद थे। गंभीर ने बताया कि यह एप्प सही तरीके से भूस्थिति के इस्तेमाल से शिकायत के सही स्थान का सचित्र विवरण देती है।

शिकायतें 12 घंटों के भीतर हल की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एप स्वच्छता के प्रयासों को सुचारू बनाने में क्रांतिकारी माध्यम सिद्ध होगा। वहीं, महापौर ने कहा कि हमारा निगम स्वच्छता के कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक के लिए निगम का पूरा क्षेत्र स्वच्छ और पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को राष्टï्रीय स्वच्छता अभियान की प्रेरणा देने के लिए ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it