प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा गौतमबुद्धनगर - बृजेश सिंह
प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट से होने वाले निवेश को किया साझा

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री व प्रभारी मंत्री गौतमबुद्धनगर बृजेश सिंह ने जिले का दौरा करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए लखनऊ में हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट व जी20 सम्मेलन को लेकर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने आतिथ्य देवा भव परम्परा का निर्वहन कर रहा है, आतिथ्य देवो भव का जीवंत उदाहरण ग्लोबल सम्मिट में देखने को मिला। इसके लिए 21 देशों के साथ सहभागिता के लिए सरकार ने सम्पर्क किया था, जिसमें 10 देशों ने सहभागिता की।
एक सहभागी पार्टनर के रुप में हमारे साथ आए। अलग-अलग सत्र में शासन के प्रतिनिधि शामिल होकर टेक्निकल सत्र का आयोजन किया, जिसमें 41 देशों के एक हजार प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। इस आयोजन को भव्य व दिव्य करने के लिए 21 देशों के अंदर व्यूरोक्रेट व कैबिनेट की टीम ने दौरा किया।
इस सम्मिट में शामिल प्रतिनिधि को उत्तर प्रदेश की स्थिति देखने को मिला। इसी के साथ रोड़ शो भी आयोजित किए थे। इसी के साथ प्रदेश के पचहत्तर जिलों में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया। न्यू इंडिया न्यू ग्रोथ इंजन टैग लाइन रखा था, यूपी नए भारत का ग्रोथ इंजन बने।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व पूरे टीम का परिणाम था कि कुल निवेश का 85 प्रतिशत प्रत्यक्ष निवेश है,15 प्रतिशत पीपी मॉडल पर काम करेंगे। टोटल इन्वेस्ट में 26 प्रतिशत गौतमबुद्ध नगर जिले के हिस्से में आया है।
सत्ता के पहले यहां के उद्योग माफिया उद्योग अपरण उद्योग के परसेप्शन को सरकार ने बदला है। मुख्यमंत्री ने लॉ एण्ड आर्डर को बदलने का प्रयास किया। आने वाले इन्वेस्टर को नेटवर्क कैसे दे सकते हैं उस पर काम किया गया है। आज पूरे प्रदेश में 80 फ्लाइट की सुविधा है।
उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बने नोएडा बने। हमने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुधारा, बिजनेश में 2017 में 14 नम्बर पर थे आज दूसरे नम्बर पर हैं। इस इन्वेस्टर सम्मिट में लगभग 33.5 लाख का निवेश हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के हर अंचल बुंदेल खण्ड व पूर्वांचल में निवेश होगा। कुल एमओयू 19250 साइन हुए हैं, उसमें से 170 एमओयू विदेशी कंपनियों ने साइन किया है, अगला टास्ट है कि हम इसे धरातल पर कैसे लाएं।
हर डिस्ट्रिक लेबल पर मानिटरिंग कमेटी बनाई गयी है जो चीफ सेक्रेटरी लेबल को रिपोर्ट करेगी। कोई अड़चन ने आए उसके लिए डिजिटली तैयार किया गया है जो इन्वेस्टर आएगा उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस दौरान सांसद महेश शर्मा, नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, मानवेन्द्र सिंह, एसीईओ नोएडा, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


