गौतम अडानी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा : गर्ग
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किये जाने को लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया है

सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किये जाने को लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया है।
श्री गर्ग ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की उच्च अदालत में श्री राहुल गांधी को इंसाफ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललित मोदी, नीरज मोदी व अन्य भगोड़ों को पकड़कर भारत वापिस लाकर उनसे पैसों की वसूली करनी चाहिए थी। सरकार देश के अरबों रुपए लेकर फरार हुए अपराधियों को पकडऩे की बजाएं विपक्ष की आवाज दबाने में लगी हुई है।श्री नरेंद्र मोदी अडानी पर कार्रंवाई की बजाय अडानी को बचाने में लगे हैं। श्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत देश से ऊपर गौतम अडानी है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
गौरतलब है कि श्री राहुल गांधी की सदस्यता का जिक्र करते हुए भाजपा के विधायक पूणेश मोदी ने 16 अप्रैल 2019 को गुजरात में सूरत की एक अदालत में श्री गांधी के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी खुद सात मार्च 2022 को अपनी ही शिकायत पर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया। जब श्री राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडानी के संबंधों पर सात फरवरी 2023 को लोकसभा में सवाल उठाये तो 16 फरवरी 2023 को लिए पूर्णेश मोदी हाईकोर्ट से अपने स्टे के रिक्वेस्ट को वापिस ले लिया। गत 23 मार्च 2023 को अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाती है और 22 घंटे के अंदर-अंदर लोकसभा सचिवालय राहुल गांधी की सदस्यता रद्द भी कर देती है। इस सारे खेल से साफ जाहिर होता है कि यह सारा खेल केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है।
श्री बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि भारत सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए उन पर ईडी व सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके नेताओं को झूठे केसों में फंसाने का काम कर रहे ही है।
श्री गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी व अडानी का क्या रिश्ता है? देश की जनता व सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां अडानी ग्रुप को जो बैंकों व एलआईसी का अरबों रुपए वापिस लेने की मांग कर रही है। अडानी ग्र्रुप में जो अपने शेयर की वैल्यू 15 रुपए की जगह 100 रुपए दिखाकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। 2013 में अडानी कंपनी की वर्थ 51573 करोड़ की थी जो मोदी राज में 19.20 लाख करोड़ की हो गई। केंद्र सरकार को अडानी ग्रुप पर कार्रवाई करनी चाहिए जबकि मोदी अडानी ग्रुप पर कार्रवाई करने की बजाय अडानी को बचाने में लगे हुए हैं।
इस अवसर पूर्व सांसद व एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ के वी सिंह, कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, अमीरचंद चावला, कैप्टन अमरदीप सिंह आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।


