गौरा गौरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
गौरागौरी शोभायात्रा में बजरंग अखाडा दल व्दारा हैरंत अंगेज करतब का प्रदर्षन किया गया

भाटापारा। गौरागौरी शोभायात्रा में बजरंग अखाडा दल व्दारा हैरंत अंगेज करतब का प्रदर्षन किया गया । भगवान गौरा गौरी मूर्ति का स्थापना नगर के अधिकांश वार्डो नयापारा वार्ड, डबरापारा नयागंज वार्ड, हथनीपारा सुभाष वार्ड, शक्ति वार्ड, नेहरू वार्ड , माता देवालय वार्ड सहित अनेक वार्डो मे किया गया। जहां पर भगवान गौरा गौरी की विधिवत पूजा अर्चना, आदिवासी समाज सहित सभी समाज के लोगों ने किया ।
धनतेरस के दिवस गौरागौरी स्थापना फूल कूचरना का कार्यक्रम संपन्न किया गया है ,एवं लक्ष्मी पूजन पर प्रात: 10 बजे संबंधित स्थल से भगवान गौरा गौरी के मूर्ति हेतु चुलमाटी कार्यक्रम संपन्न किया गया । भगवान गौरा गौरी की विधिवत वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कर, गोवर्धन पूजा के दिवस प्रात: 6 बजे टिकावन कार्यक्रम किया गया। भगवान गौरा गौरी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे व अखाडे के साथ विसर्जन कार्यक्रम स्थानीय कल्याण सागर तालाब में संपन्न किया गया ।
इसी तारतम्य में नयापारा वार्ड धरमू गली गौरा गौरा चौक पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान गौरागौरी की मूर्ति स्थापित की गईे नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुये स्थानीय कल्याण सागर में विसर्जन किया गया । विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग चन्दूर्ध्रुव, रविरजक, हिमांषुयादव, षिवध्रुव, गन्नू यदु, गोलूध्रुव, अमित यादव भुरूयादव आदि थे।


