गौ हत्या के आरोपी जेल दाखिल
दरिमा पुलिस ने बैल को मार डालने की घटना में शामिल पांच आरोपियों को न्यायालय के निर्देष पर जेल दाखिल करा दिया है

अम्बिकापुर। दरिमा पुलिस ने बैल को मार डालने की घटना में शामिल पांच आरोपियों को न्यायालय के निर्देष पर जेल दाखिल करा दिया है। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से बैल को मार डाला था। पुलिस ने पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम भी कराया है। मृत बैल को पषु चिकित्सकों की सलाह अनुरूप दफन कर दिया गया है।
दरिमा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत पंपापुर के पाकजाम में कुछ लोगों द्वारा बैल को मार डाला गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए दरिमा थाना प्रभारी प्रषिक्षु डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में पहुंची। पुलिस ने मृत बैल को बरामद कर लिया। जांच में कई आरोपियों को नाम सामने आया। इनमें से धनतिसर पिता स्व. जंगसाय 35 वर्ष, किंदरू पिता स्व. छंदू 30 वर्ष, बहादुर पिता रामसाय 45 वर्ष, सुनील पिता हीरासाय 24 वर्ष, तिवारी पिता स्व. जंगसाय 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन सभी को छग कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10 के तहत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल दाखिल करा दिया गया है। घटना में कुछ और आरोपी षामिल हैं। इनकी पतासाजी की जा रही है।


