गंदगी व खुले में शौच से गौड सिटी के लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड सिटी-एक के एवन्यू टॉवर पांच के लोग फ्लैट में रहकर भी परेशान है
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड सिटी-एक के एवन्यू टॉवर पांच के लोग फ्लैट में रहकर भी परेशान है। उनकी परेशानी का कारण टॉवर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर झोपड़ी, गड्ढ़े में भरा गंदगी और खुले में शौच। फ्लैट में रहने वाले बदबू के कारण फ्लैट की खिड़की तक नहीं खोलते हैं। फ्लैट के लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर खाली पड़ी जमीन से झोपड़ी हटाने व गड्ढ़ा से भरा गंदा पानी हटाने की मांग रखी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी विभा चहल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और झोपड़ी हटाकर सफाई कराने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में जेएन राणा ने आरोप लगाया है कि गौड सिटी-एक के एवन्यू पांच टॉवर में करीब 1340 फ्लैट है और उसमें करीब नौ सौ लोग रहते हैं। टॉवर की पिछली दीवार के साथ खाली पड़ी हुई जमीन में लगभग किसी ने तीन से चार सौ झोपड़ी बना दी है।
इन झोपड़ियों को इमारत बनाने वाले मजदूरों को किराए पर दिया हुआ है। दीवार के बाहर तरफ जहां पर झोपड़ी है, दीवार के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक बहुत बड़ी नाली बना दी गई और नाली के अंत में एक बड़ गड्ढ़ा बनाया है। इस गड्ढ़े में जो नाली से पानी आता उसे गड्ढ़ा गंदा पानी से भरा रहता है।


