कोरोना पीडि़त परिवारों के घर नहीं पहुंच रहा गैस सिलेंडर, कई परिवार मुश्किल में
कोरोना महामारी के बीच लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमित परिवारों के यहां गैस सिलिंडर नहीं पहुंच रहा है

रायपुर। कोरोना महामारी के बीच लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमित परिवारों के यहां गैस सिलिंडर नहीं पहुंच रहा है। जिला प्रशासन का दावा था कि लोगों के घर गैस सिलिंडर की डिलीवरी जल्द से जल्द हो जाएगी लेकिन कई इलाकों में समय पर सिलिंडर नहीं पहुंचने की शिकायत आ रही है। कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहां सिलिंडर खत्म हो चुके हैं पर कुछ गैस एजेंसियों के कर्मचारी घर के बाहर या कुछ दूर तक भी सिलिंडर नहीं पहुंचाने आ रहे हैं। जबकि कलेक्टर ने सिलिंडर की होम डिलीवरी को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इधर जिला खाद्य अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगहों से शिकायत मिली थी लेकिन अब समस्या का हल हो गया है। एजेंसियां कुछ जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनने के कारण गैस सिलेंडर घरों तक नहीं पहुंचा पा रही हैं। मामले में गैस एजेंसियों का कहना है कि घर के अंदर या कंटेंनमेंट जोन के भीतर नहीं जा सकते हैं। ऐसे परिवारों को कहा जा रहा है कि वे सिलेंडर ले जाएं। शहर के बैजनाथ पाराए लाखे नगरए शंकर नगर और मोवा क्षेत्र की कुछ एजेंसियों में यही शिकायत है। परिवार के कोविड नेगेटिव सदस्य प्रोटोकाल के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
जोन स्तर पर भी अधिकारी नियुक्त
वहीं जोन स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं लेकिन आलम यह है कि एंजेसी संचालक और उनके कर्मचारियों ने संक्रमित परिवार के लोगों का फोन तक उठाना बंद कर दिया है। पीडि़त परिवारों का कहना है कि वो सडक़ से घर तक सिलेंडर लाने को तैयार हैंए वापसी में कर्मचारी खाली सिलिंडर को सैनिटाइज़ कर दस्ताने पहन कर वापस ले जा सकते हैंए लेकिन वो इसके लिए भी तैयार नहीं।
कोरोना काल में आनलाइन बुकिंग करने वालों को ही सिलेंडर दिया जा रहा है। अभी आनलाइन बुकिंग के आधार पर ही सिलेंडर देना है। इक्का.दुक्का शिकायतें हैंए सभी के यहां सिलेंडर भेज रहे हैं।


