उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की प्रधानमंत्री उज्ज्वला पंचायत के तहत शुक्रवार को जिले में कई जगह पर भाजपा की तरफ से गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की प्रधानमंत्री उज्ज्वला पंचायत के तहत शुक्रवार को जिले में कई जगह पर भाजपा की तरफ से गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।
कासना स्थित सिद्धी गैस एजेंसी पर लगभग 100 महिला उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर व जिलाअध्यक्ष विजय भाटी द्वारा गैस सिलेण्डर लोगों को वितरित कराए गए। इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह संकल्प रहा है कि गरीबों को परेशानी से मुक्ति दिलायें, उनके पैरों पर खड़ा करेंगे और हर संभव सहारा दिया जाए।
इसी भावना से अब तक देश में साढ़े तीन करोड एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार का लक्ष्य 8 करोड परिवारों को लाभ देने का है। रसोई गैस पर सबसीडी का दुरूपयोग भी अब बंद हो गया है। पहले गैस एजेंसियां इसका दुरूपयोग करती थी और अब सब्सिडी सीधे उनके खाते में जाती है। कार्यक्रम में ब्रहम सिंह, चमन सिंह, राजे, हरकिशन, शास्त्री जी, धर्मवीर सिंह, अन्नु कटारिया आदि मौजूद थे। जहांगीरपुर में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सैकड़ों महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे।
बांटे गैस कनेक्शन
सेक्टर-45 स्थित सदरपुर की कांशीराम आवास कॉम्प्लेक्स में उज्ज्वला योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह ने उज्ज्वला योजना के तहत सैकड़ों गरीब महिलाओं को गैस के फ्री कनेक्शन वितरित किए। डॉ. महेश शर्मा ने कहा की जो 70 सालों में नहीं हुआ वह अब मोदी सरकार ने 5 साल में करके दिखा दिया।
इसलिए देश के अंदर एक लहर है 70 साल बनाम 5 साल। अब तक देश के कोने-कोने में पिछड़े इलाको व गरीब महिलाओं को तकरीबन 4 करोड़ नब्बे लाख गैस के कनेक्शन मोदी सरकार दे चुकी है और लोग इसका लाीा भी उठा रहे है। डॉ. शर्मा ने कांग्रेस पर कटाछ करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने 70 साल में गरीब लोगो के हित में सोचा होता तो आज देश की ये हालत नहीं होती।
मंच पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की प्रंशसा करते हुए कहां की मोदी सरकार ने गरीब जनता से जो भी वादे किये उनको पूरा किया गया है। भाजपा सरकार देश प्रदेश में आम लोगो के लिए है।


