नरौरा परमाणु संयंत्र के पास गैस कैप्सूल दुर्घटनाग्रस्त
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले में स्थित नरौरा परमाणु संयंत्र के निकट शुक्रवार को एलपीजी गैस से भरे एक ट्रक के पलटने से दहशत फैल गयी।

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले में स्थित नरौरा परमाणु संयंत्र के निकट एलपीजी गैस से भरे एक ट्रक के पलटने से दहशत फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के निकट सुबह अलीगढ़ की तरफ से आ रहा इंडेन का एलपीजी गैस कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से गैस का मामूली रिसाव हुआ जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया।
उन्होने बताया कि गैस कैप्सूल पलटने की सूचना पर सीआईएसएफ ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल से 300 मीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है । नरोरा अलीगढ़ मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है जहां कैप्सूल पलटा है, वहां से नरौरा परमाणु केंद्र की दूरी मात्र 200 मीटर है। इसको देखते हुए पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें हाई अलर्ट पर हैं।


