गैस फटने से लगी आग चार झुलसे
पटेल नगर स्थित देवेंदर लाला की घरेलू सामान मर मत की दुकान में बृृहस्पतिवार शाम सिलेंडर लीक होने से फैली गैस में आग लग गई.......
घायलों को दिल्ली रेफर किया गया
फरीदाबाद । पटेल नगर स्थित देवेंदर लाला की घरेलू सामान मर मत की दुकान में बृृहस्पतिवार शाम सिलेंडर लीक होने से फैली गैस में आग लग गई। आग की चपेट में आने से देवेंदर लाला, उसका किराएदार सुधांशू, पड़ोस में रहने वाली रशीदन और उनका आठ माह का बेटा साहिल झुलस गए। हालत नाजुक होने की वजह से बीके में सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया। आस पास रहने वालों का आरोप है कि कुछ लोग गली में गैस सिलेंडर भरने का काम करते हैं।
जिससे अक्सर ही गली में गैस लीक होती रहती है। ऐसा ही एक छोटा सिलेंडर देवेंदर लाला की दुकान पर रखा था। माना जा रहा है कि यह सिलेंडर काफी देर से लीक हो रहा था और इसकी गैस देवेंदर की दुकान के अलावा पड़ोस में रहने वाली रशीदन के घर तक पहुंच गई थी। बृहस्पतिवार रात करीब सवा आठ बजे देवेंदर लाला के यहां किसी ने माचिस जलाई, तुरंत ही हवा में आग लग गई।


