गैस एजेंसी में छापा, 134 खाली सिलेण्डर जब्त
खाद्य विभाग ने बिल्हा के त्रिवेणी गैस एजेंसी में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में एक सौ 34 खाली सिलेण्डर को जब्त किए गए हैं।

बिलासपुर। खाद्य विभाग ने बिल्हा के त्रिवेणी गैस एजेंसी में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में एक सौ 34 खाली सिलेण्डर को जब्त किए गए हैं। 14.2 किलो के 80 सिलेण्डर, 15.2 किलो के 15 व 19 किलो के 23 सिलेण्डर, 13.2 किलो का 15 सिलेण्डर और पांच किलो का एक सिलेण्डर जब्त किया गया है। खाद्य विभाग ने कार्रवाई की जांच रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय में पेश कर दी है। खाद्य नियंत्रक के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी के के सोमावार देवेन्द्र बग्गा बिल्हा तहसीलदार अमित गुप्ता और खाद्य निरीक्षक निलेश तम्बोली द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग ने बिल्हा के त्रिवेणी गैस एजेंसी से आज छापामार कार्रवाई की। सिलेण्डरों की जांच में भंडारण से एक सौ 34 अधिक सिलेण्डर मिलने पर खाद्य विभाग ने एक सौ 34 सिलेण्डरों को जब्त कर लिया। खाद्य नियंत्रक के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक और बिल्हा तहसीलदार की टीम ने गैस एजेंसी पर कार्रवाई की है। त्रिवेणी गैस एजेंसी की संचावलक अनुपमा दुबे को नोटिस जारी किया गया है। खाद्य विभाग ने कार्रवाई की जांच रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय में पेश कर दी है। फैसला आने के बाद खाद्य विभाग गैस एजेंसी पर कार्रवाई करेगा। गैस एजेंसी में बड़े गैस सिलेण्डर भी मिले हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले की गैस एजेंसियों पर कार्रवाई की योजना बनाई गई है। खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। खाद्य विभाग ने आज लाखों के गैस सिलेण्डर जप्ती की कार्रवाई की है।


