भारत दौरे पर आएंगे गैरी मेहिगन
टेलीविजन पर पाक कला को लेकर बेहद लोकप्रिय रहे कार्यक्रम 'मास्टरशेफ' में निर्णायक रहे आस्ट्रेलिया के पाक कला विशेषज्ञ गैरी मेहिगन फिर से भारत की यात्रा करने के लिए तैयार हैं

मेलबर्न। टेलीविजन पर पाक कला को लेकर बेहद लोकप्रिय रहे कार्यक्रम 'मास्टरशेफ' में निर्णायक रहे आस्ट्रेलिया के पाक कला विशेषज्ञ गैरी मेहिगन फिर से भारत की यात्रा करने के लिए तैयार हैं। मेहिगन को भारतीय व्यंजन का बड़ा प्रशंसक माना जाता है। मेहिगन ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोई व्यंजन बनाते दिखाई दिए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसका शीर्षक लिखा, "वर्ल्ड ऑन अ प्लेट के लिए बहुत जल्द ही फिर से भारत आ रहा हूं। स्वादिष्ट व्यंजनों का खयाल आ रहा है। इंतजार नहीं कर सकता। भारत, प्यारा भारत, भारतीय व्यंजन, स्वादिष्ट करी, बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली।"
वर्ल्ड ऑन अ प्लेट इंडिया एक अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन मेला है, जो बेंगलुरू और मुंबई में जल्द ही आयोजित होगा।
उन्होंने मुंबई के डिब्बे वालों की एक फोटो भी साझा की है। ये डिब्बे वाले घर के पके हुए खाने को कामकाजी लोगों तक पहुंचाते हैं। मुंबई के ये डिब्बे वाले इन सब खाने के डिब्बों पर एक निशानी लगाकर इन्हें सही जगहों पर पहुंचाते हैं।
कई बार भारत भ्रमण कर चुके लोकप्रिय रसोइये मेहिगन ने ऐसी ही एक यात्रा के दौरान आईएएनएस से कहा था, "मैं इंग्लैंड में पला-बढ़ा हूं, और भारतीय व्यंजन को खाकर बड़ा हुआ हूं। लेकिन जब भारत आया, तब मुझे महूसस हुआ कि वास्तव में इंग्लैंड में अब तक मुझे भारतीय व्यंजन एक ही तरीके का मिलता रहा।"


