गार्मियों में नहीं होगी बिजली की दिक्कत
महानगर के लोगों को गर्मियों में ओवरलोडिंग से होने वाले बिजली कट, आकस्मिक शटडाउन और लो वोल्टेज की समस्या नहीं झेलनी होगी।

गाजियाबाद। महानगर के लोगों को गर्मियों में ओवरलोडिंग से होने वाले बिजली कट, आकस्मिक शटडाउन और लो वोल्टेज की समस्या नहीं झेलनी होगी। नए सब-स्टेशन के साथ पुराने सब-स्टेशन का अपग्रेडेशन जोरों पर है। केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मोदीनगर के गदाना और वैशाली सेक्टर-छह में नया सब-स्टेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही करीब 10 पुराने सब-स्टेशन की क्षमता दोगुनी करने का काम लगभग पूरा हो गया है।
आईपीडीएस योजना में ही कई सब-स्टेशन अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई में शुरू होने से गाजियाबाद जोन में शामिल हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर के उपभोक्ताओं की गर्मियां इस बार अच्छी बीतेंगी। आईपीडीएस में नए सब-स्टेशन के साथ बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। आईपीडीएस में कुल 27 नए सब-स्टेशन गाजियाबाद जोन में शुरू होने हैं। इनमें से केवल लोनी के बलरामनगर-द्वितीय में सब-स्टेशन शुरू हुआ है। पावर कारपोरेशन चीफ इंजीनियर एसके गुप्ता ने बताया कि आईपीडीएस योजना में मोदीनगर गदाना व वैशाली सेक्टर-छह सब-स्टेशन को अप्रैल में शुरू कराने की कवायद की जा रही है।
सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि का काम भी तेजी से चल रहा है। पावर कारपोरेशन की ओर से गर्मियां शुरू होने से पहले ही सब-स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य तेज कर दिया गया है। सब-स्टेशनों में पांच की जगह 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। कारपोरेशन का कार्य जारी है। क्षमता वृद्धि वाले सब-स्टेशनों में गांधीनगर, लालबाग, नया बस अड्डा, सुदामापुरी, गोविंदपुरी, नवयुग मार्केट, सिटी सब-स्टेशन, मोरटा सहित अन्य शामिल हैं। इनमें से कई सब-स्टेशनों के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने का काम पूरा हो चुका है।


