Top
Begin typing your search above and press return to search.

बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ : विभागीय लापरवाही से चार बच्चे परीक्षा से वंचित

गरियाबंद ! राज्य शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को ऊॅचा उठाने के लिए राज्य शासन द्वारा हर पहुॅच विहिन गांव मे स्कुल खुलवाकर गरीब से गरीब बच्चो को निशुल्क पुस्तक-कॉपी, गणवेश

बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ :  विभागीय लापरवाही से चार बच्चे परीक्षा से वंचित
X

गरियाबंद ! राज्य शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को ऊॅचा उठाने के लिए राज्य शासन द्वारा हर पहुॅच विहिन गांव मे स्कुल खुलवाकर गरीब से गरीब बच्चो को निशुल्क पुस्तक-कॉपी, गणवेश और मध्यान भोजन देकर उन्हे पढ़ाई की ओर प्रेरित कर रही है ताकि आने वाले समय मे हर एक बच्चा शिक्षित हो और वे अपने अच्छे भविष्य की रूपरेखा तय कर सके। बच्चो को सुविधाओ के अलावा शिक्षको के पुर्ति भी राज्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ताकि उन्हे अच्छी शिक्षा भी दी जा सके जिसमे आज तक देखा गया है कि विशेषकर कमार भुजिया और ध््राुव जाति के लोग पढ़ाई की ओर प्रेरित नही होते थे परंतु दुरस्थ अंचल मे स्कुल और शिक्षक की व्यवस्था तो की जाती है परंतु परीक्षा केन्द्र अन्यत्र होने के कारण वे बच्चे परीक्षा से वंचित हो जाते है। बच्चो के शिक्षा के लिए तो प्रशासन ने व्यवस्था की है परंतु परीक्षा के समय दुरस्थ अंचलो को ध्यान मे रख कर परीक्षा केन्द्र तैयार नही किए गए है जिसके यह स्थिति निर्मित हो जाती है कि बच्चो के पास परीक्षा केन्द्र पहुचने का साधन और क्षमता नही होती और वे परीक्षा दिलाने नही पहुच पाते। इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही कहे या उनकी कमजोरी जो बच्चो का नाम तो स्कुल मे दर्ज कर लेते है परंतु वे बच्चे किसी कारणवश परीक्षा नही दिला पाते और उनकी पढ़ाई वही की वही रह जाती है राज्य शासन की मंशा भी धरी की धरी दिखलाई पड़ती है। इसी तरह की बिहड़ पहाड़़ो पर पहुचे भौदी ग्राम जहां कक्षा आठवी के 04 बच्चे ऐसे है जो परीक्षा केन्द्र ग्राम से 12 किमी दूर अन्यत्र किए जाने से परीक्षा केन्द्र तक पहुचने मे असमर्थता के चलते वार्षिक परीक्षा नही दिला पाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय लगभग 50 किमी ग्राम पंचायत डुमरबाहरा के आश्रित ग्राम भौदी जो एक बिहड़ पहाड़ी और घने जंगलो के बीच बसा हुआ है जहां पूर्व माध्यमिक शाला मे कक्षा आठवी के चार बच्चे शोभित राम पिता भगनुराम कमार, कु गंगा पिता बामन कमार, कु जमुना पिता बामन कमार, कु नविना पिता गोंविद राम गोड़ जो शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद कक्षा आठवी मे अध्यापन के लिए अपना नाम तो दर्ज कराये थे परंतु शिक्षा सत्र के बीच मे ही ये बच्चे अपने पालको के साथ रोजगार के लिए पलायन कर गए थे। वार्षिक परीक्षा अवधि के कुछ समय पूर्व ही वे ग्राम भौदी वापस तो आ गए परंतु आठवी कक्षा का परीक्षा केन्द्र भौदी ग्राम से लगभग 12 किमी दूर बिहड़ जंगलो और संवेदनशील क्षेत्र से होते हुए ग्राम लिटीपारा मे बनाया गया था रास्ते की स्थिति को भापते हुए पालको के द्वारा बच्चो को परीक्षा केन्द्र तक भेजने मे असमर्थता जताते हुए स्थिति से शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया था परंतु शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो को परीक्षा केन्द्र लाने ले जाने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नही कराया गया महज इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी के उच्च अधिकारियो को देकर अपना फर्ज को पूरा करने की बात बताई गई। देखा गया है कि लिटीपारा से ग्राम भौदी तक पथरीले और जंगली रास्ते होने के कारण यातायात की सुविधा भी उपलब्ध नही है जिसके कारण राज्य शासन के नजर मे सबसे पिछड़ी जाति के कमार भुजिया जाति के चार बच्चे परीक्षा से वंचित हो गए। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा कमार भुजिया और गोड़ जाति के लोगो के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किये जाने की बात तो की जाती है परंतु ऐसी स्थिति मे क्या शिक्षा विभाग इन बच्चो को उनके गांव से परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नही करा सकती थी। इस संबंध मे प्रभारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी हिमांशु ध्रुव से चर्चा करने पर उन्होने कहा कि चार बच्चो के परीक्षा से वंचित हो जाने की जानकारी संकुल के माध्यम से परीक्षा प्रांरभ होने के बाद प्राप्त हुई है इसके लिए विभाग द्वारा भौदी ग्राम के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिश जारी किया गया है उसके जवाब के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। चार बच्चो के भविष्य के लिए संकुल प्रभारी के द्वारा लापरवाही बरती गई परीक्षा प्रारंभ होने के पहले ही प्रधान पाठक द्वारा चार बच्चो परीक्षा ना दिलाने की जानकारी संकुल प्रभारी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के नाम से पत्र प्रेषित किया गया था। परंतु संकुल प्रभारी के द्वारा इसकी जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद दी गई। सकुंल प्रभारी के इस लापरवाही के चलते चार बच्चो का भविष्य का खिलवाड़ हो गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it