गरगट्टी की महिलाओं ने जब्त कराई शराब बनाने की लाहान
गांव मे शराबबंदी को लेकर महिलाएं जागरूक होने लगी

गरियाबंद। गांव मे शराबबंदी को लेकर महिलाएं जागरूक होने लगी है और गांव मे शराबबंदी के मांग को लेकर घर घर से महिलाएं एकत्रित होकर संगठन बनाकर इसका विरोध तो कर ही रहे वही प्रशासन स्तर पर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग का सहयोग भी ले रहे है। ताकि गांव मे पूर्ण रूप से शराबबंदी हो और घर परिवार के साथ समाज मे भी अशांति की व्यवस्था ना बने। इसी शराबबंदी को लेेकर ग्राम गरट्टी मे स्व.सहायता समुह की महिलाओ ने एकत्रित होकर गांव के विभिन्न घरो मे जहां शराब बनाया जाता था वहां छापा मारते हुए 465 किलो शराब का लाहान को जप्त करते हुए आबकारी विभाग को सौप दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गरगट्टी की महिलाओ ने गांव मे फैल शराबियो के आतंक को रोकने के लिए एक समुह बनाकर शराब बंदी की ओर कदम बढ़ाये जिसमे उन्हे समय समय पर सफलता भी मिली और वे महिलाएं घर घर मे पहुच जहां कच्चा महुआ से शराब बनाया जाता था उनके घरो की निगरानी करने लगे है जिसमे सुमेर सिंह ध्रुव, बाहरू कमार, महेन्द्र धनाजी, मयाराम सतनामी, बैजु कमार, धमेन्द्र ध्रुव के घर से कुल 465 किलो महुआ का लाहान जिससे शराब बनाया जाता है को जप्त कर आबकारी को सौपा। आबकारी विभाग द्वारा 34(1) ख, 34(1)च के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।


