रंजिश भुनाने दुकान में छोड़ा था गांजा, गिरफ्तार
पिछले दिनों दर्री क्षेत्र की एक दुकान से गांजा बरामद करने के मामले में पुलिस ने गांजा रखकर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरबा-दर्री। पिछले दिनों दर्री क्षेत्र की एक दुकान से गांजा बरामद करने के मामले में पुलिस ने गांजा रखकर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने रंजिश भुनाने के लिये यह घटना की थी।
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 21 जनवरी को दर्री थानांतर्गत साडा कालोनी के निकट संचालित हर्षित इलेक्ट्रानिक में एक युवक बैग रखकर चलता बना। थोड़ी देर में इस सूचना पर कि उपरोक्त दुकान का संचालक मुरली भारिया गांजा बिक्री करता है और नीले आसमानी रंग के बैग में गांजा मंगाया है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बैग को जप्त कर विवेचना शुरू की।
दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि 1 आदमी बिजली का सामान लेने आया था और पुन: आऊंगा कहकर यह बैग छोड़ गया है। पुलिस ने ढाई किलो गांजा जप्त कर सूचना देने वाले का नंबर डायल किया तो बंद मिला।
दुकानदार को फंसाने की आशंका पर सायबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकाला गया और अंतत: आरोपी करताल सिंह भार्गव सिंह पिता लक्ष्मण भार्गव 25 वर्ष, निवासी ग्राम बुड़गहन, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चाम्पा हाल पता कृष्णा विहार कालोनी मकान क्र. बी 1371 एनटीपीसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि दुकान संचालक अखिलेश को पुरानी रंजिश में जेल भिजवाने के लिए उसने बम्नीडीह से गांजा लाकर रखा था।
आरोपी के विरूद्धधारा 182 भादवि, 20 बी(11) (सी)22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया।


