Begin typing your search above and press return to search.
उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे गांजा, ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक में गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 20 किलो 300 ग्राम गांजा सहित ट्रक को जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य 3 लाख से अधिक है। पकड़े गये आरोपी उड़ीसा से ग्वालियर होते हुए राजस्थान में गांजा लेकर जा रहे थे। लेकिन पिन पॉइंट सूचना पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मादक पदार्थ तस्कर एक ट्रक में झांसी की तरफ से गांजा लेकर आ रहे हैं। तभी क्राइम ब्रांच व बिलौआ थाने की पुलिस की संयुक्त टीम को गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए भेजा। पुलिस टीम को जौरासी घाटी पर चैकिंग के दौरान डबरा की तरफ से एक ट्रक क्रमांक आरजे-11-जीए-6031 आता दिखा। जिसे पुलिस टीम ने चैकिंग के लिये रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक व दो अन्य व्यक्ति कूदकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने अपना नाम मुनेश सिकरवार निवासी ग्राम अऐला थाना सैंया, आगरा उत्तरप्रदेश तथा दो अन्य तस्कर लवकुश शर्मा और जितेंद्र सिंह निवासी सिरोना धौलपुर राजस्थान के रहने वाला बताया।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिसे चैक करने पर उसमें गांजा भरा हुआ मिला। आरोपी उड़ीसा से इस गांजे को लेकर राजस्थान जा रहे थे। गांजे की तौल कराने पर 20 किलो 300 ग्राम निकला। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। 20 लाख कीमत का ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही पुलिस ने गांजा व ट्रक को जब्त कर गांजा तस्करों के विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ में जुट गई है।
गजेंद्र इंग्ले
Next Story


