बिहार में गांजा तस्कर गिरफ्तार
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने गांजा से लदे एक ऑटोरिक्शा को जब्त कर मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने गांजा से लदे एक ऑटोरिक्शा को जब्त कर मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गौतम बुद्ध सेतु पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटोरिक्शा को रोककर तलाशी ली। इस दौरान ऑटो से 34 किलो गांजा बरामद किया। ऑटो पर सवार दो कारोबारी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पुलिस ने एक तस्कर को को धर-दबोचा जबकि एक फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले में भीतहा थाना क्षेत्र के मुराडीह गांव निवासी मनोज यादव जबकि फरार कारोबारी रूपही गांव निवासी आधार यादव के रूप में कई गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर गांजा और ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


