खतरनाक हथियारों सहित गिरोह गिरफ्तार
पुलिस ने कुख्यात गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल, सात कारतूस, 250 ग्राम नशीला पदार्थ और एक कार बरामद की है

जालंधर। पंजाब में जालंधर पुलिस ने कुख्यात गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल, सात कारतूस, 250 ग्राम नशीला पदार्थ और एक कार बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने गुरुवार को बताया कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गयी विशेष मुहिम के तहत थाना लांबड़ा की पुलिस ने लूटपाट की साजिश रच रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात सुक्खा कालवां गिरोह के सदस्य लूटपाट की योजना बना कर एक कार में सवार हो कर गाँव मंड की तरफ से निझ्झरा की ओर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा।
श्री माहल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निझ्झर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी शूटर, रजिन्दर कुमार, शहजाद चौधरी, अविनाश कुमार, अमित कुमार और रणजीत सिंह के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


