विजय नगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार
विजय नगर थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीती रात विजय नगर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार के नेतृव में जल निगम चौकी इंचार्ज शाहनवाज अहम

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बीती रात विजय नगर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार के नेतृव में जल निगम चौकी इंचार्ज शाहनवाज अहमद व उनकी टीम ने एक गांजा तस्कर को बेहराम पुर गेट के पास से जांच के दौरान दबोच लिया जिसके बाद उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक थैले में एक किलो गांजा था।
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह इस गांजे को क्षेत्र मे छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आस पास के क्षेत्र में बेचता था और उन पैसो से अपने शोक पूरे करता था। पकड़ा गया तस्कर सतीश कुमार पुत्र अनिल कुमार न है जोकि विजय नगर का निवासी है। पकड़े गए तस्कर को एन डी पी एस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अवैध अंग्रेजी पव्वे के साथ तस्कर गिरफ्तार
जनपद में रोज शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहे है और रोज ही शराब तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे है लेकिन फिर भी इन शराब तस्करों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते शराब माफिया एनसीआर में गैर राज्यो की शराब लाकर गाजियाबाद में बेचने का धन्धा कर रहे है। ताजा मामला थाना विजय नगर का है जहां पुलिस ने जांच के दौरान नन्हे सिंह पुत्र नोत्तम कुमार को गिरफ्तार किया है जोकि एक शराब तस्कर है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया की युवक शातिर किस्म का तस्कर है। पिछले कई दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि बहार से शराब की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों को अधिक दामों में बेचा करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।


