गांजा खपाने पहुंचे थे, सीतामणी में पकड़ाए
उड़ीसा प्रांत के संबलपुर से बाइक पर सवार होकर गांजा खपाने कोरबा पहुंचे 2 लोगों समेत स्थानीय गांजा विके्रता को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा

कोरबा। उड़ीसा प्रांत के संबलपुर से बाइक पर सवार होकर गांजा खपाने कोरबा पहुंचे 2 लोगों समेत स्थानीय गांजा विके्रता को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक यदुमणी सिदार ने बताया कि मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा की ओर से दो युवक मोटरसाइकिल से गांजा लाकर सीतामणी इलाके में कुछ लोगों के पास खपाने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन लेकर प्रशिक्षु डीएसपी शेरबहादुर ठाकुर, उप निरीक्षक चंद्रशेखर बारीक, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कँवर, आरक्षक आकाश मिश्रा, नितेश मिश्रा, कमल चंद्रा ने सीतामणी इमलीडुग्गू में घेराबंदी की।
यहां दो युवक एक बड़े बैग में गांजा लेकर सीतामणी निवासी मुंडुल उर्फ मोहम्मद सफी के पास खपाते मिले। इन्हें पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम विजय उर्फ बिजनाथ पिता जगतराम जांगड़े 22 वर्ष निवासी छाता पठार, हेतराम टण्डन पिता हेमलाल टंडन 28 वर्ष निवासी छातापठार, थाना बसना जिला महासमुन्द का होना बताया। ये दोनों सीतामणी निवासी मोहम्मद सफी कुरैशी उर्फ मुंडूल 30 वर्ष के पास 8 किलो गांजा खपा रहे थे।
बिना नम्बर की होंडा साइन मोटरसायकल, 8 किलो वजनी गांजा को जप्त कर नारकोटिक एक्ट की धारा 20 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया।


