वाराणसी के गंगा की तरह रोज सरयू नदी की भी आरती हो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंगा की तरह अयोध्या में रोज सरयू नदी की आरती के निर्देश दिये हैं
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंगा की तरह अयोध्या में रोज सरयू नदी की आरती के निर्देश दिये हैं। योगी ने सरयू का पूजन अर्चन करने के बाद अधिकारियों को सरयू महोत्सव मनाने के साथ ही सरयू की नित्य आरती करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राम की पैडी का विस्तारीकरण किया जायेगा । घाटों का निर्माण होगा और सरयू तथा अयोध्या का विकास किया जायेगा । मुख्यमंत्री की एक दिवसीय यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के किए गए उपायों की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पडी ।
सरयू घाट पर आम स्नानार्थियों को जाने से रोक दिया गया । हनुमानगढी और रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत उठानी पडी । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पहले किसी को सरयू तट , हनुमानगढी और रामलला की ओर जाने की इजाजत नहीं थी। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी।


