रमन के नेतृत्व में बह रही विकास की गंगा : रूपकुमारी
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन आने के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बाट जोहते लोगों को अक्सर यह कहते सुना जाता था कि गांव की बदहाल व्यवस्था हमारी नियति में है

पिथौरा। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन आने के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बाट जोहते लोगों को अक्सर यह कहते सुना जाता था कि गांव की बदहाल व्यवस्था हमारी नियति में है। किंतु भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमने ग्रामीण क्षेत्रों की तस्करी और तकदीर बदलने में कामयाबी हासिल की है। गांव में विकास हो रहा है और बकायदा दिख भी रहा है।
उपरोक्त बातें संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने ग्राम जम्हर में उचित मूल्य की दुकान और रंगमंच लोकार्पण समारोह में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पहले तक, विकास कार्यों के लिए पूरे विकासखंड को जितनी राशि मिलती थी, उतनी राशि आज भाजपा राज में एक-एक पंचायतों को मिल रही है। ग्राम छिबर्रा एवं जम्हर में भी इन वर्षों में लाखों रुपए के विकास कार्य हुए है। जम्हर और छिबर्रा में हाईस्कूल का खुलना और अब इसका उन्नयन कर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रारंभ करना क्षेत्र में विकास के चरम पर होने की बानगी है। कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सादराम पटेल ने कहा कि विधायक महोदय की सक्रियता और तत्परता से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।
जम्हर के बच्चों को जंगली रास्ता पार कर हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था लेकिन विधायक के प्रयासों से इस ग्राम में खुशी का माहौल है। भाजयुमों के जिला महामंत्री विक्की सलूजा एवं छिबर्रा के सरपंच अक्तिराम साहू ने संबोधित करते हुए बसना विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए विधायक श्रीमती चौधरी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेद-भाव के समूचे विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे है, निश्चय ही उनकी सक्रियता का लाभ विधानसभा क्षेत्र को मिल रहा है।
स्वागत भाषण देते हुए सरपंच पद्मिनी चौधरी ने ग्राम की सड़क व्यवस्था दुरुस्त कराने धनराशि स्वीकृत कराने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन सीताराम चौधरी ने और आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य बिहारीलाल पटेल ने किया। कार्यक्रम में एल्डरमैन अंजलि पांडेय, सरपंच संघ अध्यक्ष नीलकंठ साहू, सरपंच-गण झनकराम पटेल, महेंद्र डड़सेना, भाजयुमो नेता आलोक त्रिपाठी, दुलीकेशन साहू, शिव पटेल, दुर्गेश सिन्हा, द्वारिका साहू, हीरामणि यादव सहित ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


